देश की राजधानी दिल्ली राष्ट्रपति भवन इलाके में कविता कुमारी बेजुबानों की देखरेख लगभग 2- 3 साल से कर रही है । वह गायों, बंदरों, कुत्तों व बिल्लियों आदि की हितैषी भी बनी हुई है । देखने में आया है कि यह जीव-जंतुओं के प्रति बहुत ही दयावान है जो बेजुबानों पर क्रूरता होते हुए नहीं देख सकती ।
कविता कुमारी का कहना है कि मनुष्य पृथ्वी पर सबसे श्रेष्ठ है जो अपने लिए रहने, खाने व पीने का प्रबंध कर सकता है, लेकिन बेजुबान तो दूसरों पर ही निर्भर रहते हैं । इसलिेए इंसानों को चाहिए कि जीव-जंतुओं व जानवरों के लिए कुछ न कुछ खाने कुछ सामान देते रहना चाहिए जो एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है । क्योंकि ईश्वर भी हमारे कर्मो को देखता रहा है कि हम बेजुबानों के प्रति क्रुर या दयावान है । इसलिए गली मोहल्लों में इन बेजुबानों पर बिल्कुल भी अत्याचार नहीं करना चाहिए । क्योंकि ये आज के दौर में इंसानो से ज्यादा वफादार होते हैं । एक आदमी किसी को दोखा दे सकता है । लेकिन बेजुबान नहीं । इसलिए इनको लाठी डंडों से नहीं मारना एवं न ही इनके ऊपर गाड़ी चढ़ानी चाहिए ।
Congratulations 🥳
ReplyDeleteGod bless you
Great work. Everyone please be kind to all animals and do support her.
ReplyDeleteVery good. More power to you ♥️
ReplyDeleteCongratulations kavita so proud of you♥️
ReplyDeleteCongratulations Kavita
ReplyDeleteCongratulations🥳kavita didi❤️You are my biggest inspiration❣️Love you😘and keep it up👌🏻
ReplyDeleteAll the best for the more progress.
ReplyDelete