चैन्नई ( सोनाली जैन )
तमिलनाडु के विल्लुपुरम के सत्यमंगलम पुलिस थाने की एक गठित टीम ने रविवार को आंध्र प्रदेश के चित्तूर से एक 23 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया जिसका नाम तुलसी बताया जा रहा है । जिसका एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है जिसमें वह एक बच्चे को बर्बरता से पीटते हुए दिख रही है ।
पुलिस के अनुसार बताया कि वीडियो में तुलसी अपने दो साल के बच्चे को पीट रही है उस वीडियो को जब उसके पति ने देखा तो उसके होश उड़ गए । बाद में पति ने उसे उसकी थाने में शिकायत दर्ज कराई मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बेरहम मां को उसके मायके से गिरफ्तार कर लिया । क्योंकि बच्चे की मारपीट का वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद सामाजिक और बाल कल्याण कार्यकर्ताओं ने घटना की खूब निंदा की और पुलिस से जल्द से जल्द उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी ।
दरअसल पत्नी तुलसी और पति वादिवाझगन के बीच में आपसी विवाद चल रहा था जिसके कारण वह लगभग 40 दिन पहले तुलसी को उसकी मां के घर छोड़ आया था ।
लेकिन जब 28 अगस्त को, उसने तुलसी के फोन पर वीडियो देखी तो उसकी रुहू कांप गई, जिसमें वह अपने 2 साल के छोटे बच्चे को बेरहमी से पीटती हुई दिखाई दे रही थी। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार करके कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
0 comments:
Post a Comment