सासाराम ।
दिनांक 31-07-2021 दिन शनिवार रोहतास जिला (सासाराम) लोकप्रिय समाजसेवी आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राम ने आज कोविशील्ड टीका का पहला डोज लिया। इस अवसर पर ओमप्रकाश राम ने कहा कि कोरोना के ऊपर संपूर्ण विजय हम पूर्ण टीकाकरण करके ही पा सकते है।अगर कोरोना के तीसरी लहर से हम सभी को बचना है तो सभी मेरे छ सूत्र है पहला चुस्त रहे, दूसरा व्यस्त रहे, तीसरा मस्त रहे, चौथा स्वस्थ रहे, पाँचवा अपना नंबर आने पर टिका अवश्य ले, छठा सोशल डिस्टेसिग के नियमों का पालन करे। अगर आप सभी मेरे इन छ: सूत्रों का पालन करगे तो कोरोना कि तीसरी लहर आएगी भी और बिना किसी को नुकसान पहुंचाये जाएगी। हमें करोना से डरने कि नही सिर्फ उसके साथ जीने के तरीके को सिखने की आवश्यकता है। सरकार कोरोना से लडने के लिए सभी कारगर उपाय कर चुकी है। आम जनता का यह दायित्व है कि उन सभी उपायो को सही तरीके से उपयोग मे लाए और लागू करे। ओमप्रकाश राम ने सभी भारतवासी निवेदन किया कि कोरोना वैक्सीन आप सभी लिजिए,हमारी युनियन द्वारा रोहतास के सभी जिलों मे कोरोना वैक्सीन लगवाएजी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना से लडने के लिए सोशल डिस्टेसिग और इम्यूनिटी ताकत बढाना ही एकमात्र उपाय है।

0 comments:
Post a Comment