सहारनपुर ।
जनपद सहारनपुर में कांग्रेस जिला महासचिव संगीता देवी ने राजीव गांधी का जन्मतिथि 20 - अगस्त अपने निवास स्थान पर मनाया ।
भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की आज जयंती है। वे देश के छठवें और सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। राजीव सिर्फ 40 वर्ष की उम्र में पीएम बन गए थे। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था ।
भारत रत्न राजीव गांधी के बारे में कहा कि वे एक ऐसे कर्मयोगी रहे हैं, जिनकी जीवन यात्रा में मानवता, सहजता एवं सरलता थी । वे हमेशा सभी धर्मों के लोगों को साथ में लेकर चलते थे ।
राजीव गांधी के व्यक्तित्व में परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत समन्वय था। राजीव जी में सादगी और दृढ़ता का आदर्श समावेश था। बेहद शांत और गंभीर प्रवृत्ति के राजीव गांधी जी का संपूर्ण जीवन सत्यम्, शिवम, सुंदरम् का मूर्तिमान रूप था। उन्होंने महिलाओं, बच्चों असहायों, वृद्धो आदि के विकास लिए बहुत सराहनीय कार्य किए हैं ।
राजीव गांधी की जन्मतिथि पर राजा फरीद, प्रेमचन्द सहगल, कौशल, कृष्णा, देवी सिंह, सवेन्दर, राजेंद्र चौहान, आशा व पूजा आदि मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment