बलरामपुर - सोमनाथ यादव ।
रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार बंधु के साथ बदतमीजी करते हुए कहा था कि क्या सरगुजा के अंगूठा छाप आदिवासियों की तरह बात करते हो, दर्जनों मीडिया के सामने विधायक द्वारा सरगुजा के आदिवासियों का अपमान किया गया है जिसे न्यूज चैनल के माध्यम से पूरा देश देख रहा था, विधायक के द्वारा आदिवासी विरोधी बयान के कारण सरगुजा ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का अपमान हुआ है तथा भारत के कोने कोने में सरगुजा के आदिवासियों को अंगूठा छाप के नाम से प्रसिद्ध किया है, जिसके विरुद्ध में सनावल भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री मुन्द्रिका सिंह जी के नेतृत्व स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा भारी पुलिस छावनी के बीच डिंडो चौक मैन रोड में कड़ी मसक्कत से विधायक बृहस्पत सिंह का पुतला दहन किया गया तथा मीडिया में आदिवासी विरोधी बयान देने के कारण विधायक के इस्तीफे की मांग की गई, हालांकि जैसे ही पुलिस प्रशासन को इसकी भनक लगी कि डिंडो चौक में पुतला दहन 4 बजे किया गया, इसके बावजूद स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता एवं आदिवासी समाज ने विधायक का पुतला दहन किया,और इस्तीफे की मांग की
जिसमे प्रदेश कार्यसमीती के सदस्य श्री मेहीलाल आयम जी,भा ज पा के बरिस्ठ कार्यकरता श्री रुपलाल सिह जी,समानिय श्री लालमन यादव जी,s.t मोर्चा के जीला मंत्री श्री सुखदेव सिह जी भाजपा मंडल सनावल केश्री मुन्द्रीका सिह जीs.t मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामदास पुषाम जी,भा ज पा मंडल उपाध्यक्ष बिद्यासागर मरकाम जी,श्रीकृपाल कुशवहा जी,श्री पुष्पकानत यादव जी,s.tमोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकरसिह जी,महा मंत्री धर्मसिह जी,पिछर्णा मोर्चा जयप्रकाश गुप्ता जी,लक्ष्मण पंडो,महादेवपुर b.d.c सलवाही सरपंच,और अन्य सभी आदिवासी कार्यकरता उ0डिन्डो बाजार मे सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment