बागपत- अमन कुमार ।
ओलंपिक में नीरज चोपड़ा (द गोल्डन ब्वॉय) द्वारा इतिहास रचे जाने पर जहां देशभर में लोग खुशियां मना रहे है, वहीं इस जीत पर जश्न मनाने वाले माइंडसेलो के संस्थापक ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से एक प्रश्न उठाया है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है।
पर्सनल ग्रोथ को लेकर सक्रिय देश की पहली कंपनी माइंडसेलो के संस्थापक रूद्र ठाकुर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि देश में इतने समय बाद एक स्वर्ण पदक का आना वास्तव में जश्न का दिन है लेकिन इस से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने प्रश्न किया कि भारत की जनसंख्या विश्व में सबसे ज्यादा है और भारत में सर्वाधिक युवा वर्ग के लोग ही है। तो ओलंपिक में केवल एक ही स्वर्ण पदक क्यों?
उन्होंने बताया कि जो लोग ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते है, उन लोगों को अपने बच्चों को भी खेलों में जाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए क्योंकि यह राष्ट्र की जरूरत है और इसके लिए जरूरी है कि हम अपने व्यक्तिगत विकास पर भी उतना ही ध्यान दे जितना की शारीरिक विकास पर। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वो युवा खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए प्रोत्साहित करे।
0 comments:
Post a Comment