पानीपत ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,महिला उत्थान व समाजहित में किए गए कार्यो से लेकर जिला प्रसासन द्वारा विगत में चलाए गए विभिन्न अभियानो व कार्यो में बढ़ चढ़ कर भाग ले रही नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्य को जिला प्रसासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया ।समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने कहा कि हमारी समिति का उद्देश्य सामाजिक सरोकारों को बनाए रखने के साथ साथ कल्याणकारी योजनाओं और जिला प्रसासन के महत्व सार्वजनिक कार्यों में साथ देना है ।
मेरे लिए ये सिर्फ सम्मान नही है बल्कि मुझे एक नया बल मिला है भविष्य में ओर अधिक उत्साहवर्धन के साथ काम कर सकूँ।
इसके लिए मैं जिला प्रसासन व सरकार का धन्यवाद करती हूं।
हमारी कोशिश है अच्छे समाज का निर्माण हो जहाँ सबको न्याय मिले । महिला का सम्मान हो ,समाज मे शांति हो ,घरेलू हिंसा से महिलाएं प्रताड़ित न हो ,बेटीयो को वो दर्जा मिले जो बेटो को मिलता है समाज का युवा नई दिशा और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े ।ओर समिति समय समय पर अभियान चला कर इसके लिए जागरूक कर रही है मुझे भगवान ने जो थोड़ा बहुत अच्छा करने का जज्बा हुन्नर दिया है उसको समाज में अपने सामर्थ्यानुसार लगाना चाहती हूँ मात्र आर्थिक लाभों के लिए कभी कुछ नही किया जहां समाजहित दिखा वहाँ अड़ जाती हूं ।समाज को जागरूक करने की कोशिश करती हूं ।मजबूती से समाज हित मे खड़ी होती हूँ बस मैं उन महिलाओं की आवाज बनना चाहती हु जो आज तक बोल नही पा रही ।
ओर यह सम्मान जो मिला इससे मुझे ताकत मिलेगी।
इसके लिए मैं सरकार और प्रसासन का धन्यवाद करती हूं ओर वायदा करती हूं आगे और अच्छा कर सकूँ।
0 comments:
Post a Comment