मैनपुरी ।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन सिद्धिविनायक गेस्ट हाउस में किया गया जिसमें समाजसेवा जुड़े मैनपुरी के सम्मानित जनों को सम्मान किया कार्यक्रम में संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी धरमवीर राही, एडवोकेट रेनू सिंह कटारिया,हरिओम मिश्रा जिला अध्यक्ष सपा देवेन्द्र सिंह यादव,मैनपुरी बार के अध्यक्ष एडवोकेट सौरभ यादव,किशन दुबे,रामनरेश वर्मा आदि सम्मनित गण का सम्मान पत्र व शाल एवं फूल माला पहनाकर सम्मान किया इस अवसर पर एडवोकेट रेनू सिंह कटारिया ने कहा कि पत्रकार व मीडिया हमारे समाज का चौथा स्तम्भ हैं वह हमेशा सच के साथ रहता हैं कोरोना महामारी में उन्होने अपने फर्ज को बखूबी से निभाया हैं अब तो देश की सर्वोच्च न्यायालय भी उनके साथ है अब कोई फर्जी व झूठा मुकदमा उनके खिलाफ नही लिखा जा सकता हैं वह हमेशा पत्रकार भाइयो के साथ हैं धर्मवीर राही ने कहा पत्रकरो का हम लोग हमेशा सम्मान करते हैं यह पहला मौका है और हम खुश किस्मत हैं कि आज पत्रकार हमारा सम्मान कर रहे हैं कार्यक्रम में सौरभ यादव ,हरिओम मिस्रा ,रामनरेश देवेन्द्र यादव ने भी अपने विचार रहे कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने डांस व देशभक्ति के गानों की प्रस्तुति की ,कार्यक्रम का संचालन प्रमोद झा ने कोय कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजय दीक्षित, सचिव साहिब अनवर, अमरेश,अक्षय आर्यन ,दीपक कठेरिया, देवेन्द्र राजपूत, विकास वर्मा,आदि जिले के सभी न्यूज पेपर के पत्रकार व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार भाइयो ने भाग लिया ।
0 comments:
Post a Comment