संवाददाता - शक्ति प्रसाद शर्मा ।
डॉ डी के साह फाउंडर एंड चेयरमैन
कजरा ग्राम एवं शिवम वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से डॉ डी के साह जी NGO द्वारा बेबस और लाचार विकलांग बच्चो को विकलांग प्रमाण पत्र बनवाया गया था,जिसे विकलांगों मे वितरण की गई और साथ ही साथ कान का मशीन तथा ट्राईसाईकिल भी दिया गया ! जिससे बच्चो को सरकारी रोजगार और मदद मिल सके वही दूसरी तरफ NGO के माध्यम से भी लोगो को सहयोग देने वाले साथियो को सम्मान पत्र भी दिया गया ! कार्यकम मे दर्जनों एनजीओ कार्यकर्ता उपस्थिति में थे डॉ डीजे साह, श्रीमती राजश्री मुखोपाध्याय, अवधेश कुमार साह, सरोज देवी, रवीन कोरा, अपूर्व मांझी, पप्पू ठाकुर व अन्य साथीगण मौजूद थे ।
0 comments:
Post a Comment