बांसवाड़ा - अरुण जोशी ।
कुशलगढ संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर कुशलगढ के तोषित त्रिवेदी पिता केतन त्रिवेदी ने अपने गाँव का नाम अखिल भारतीय स्तर पर रोशन किया तोषित कि प्रारम्भिक शिक्षा कुशलगढ घाटोल से चलकर बनारस विश्व विधालय में भी सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कुशलगढ का नाम रोशन किया हैं वर्तमान में यह छत्तीसगढ में भारत एल्यूमीनियम कम्पनी कोरबा में बतोर मैनेजर के रुप में कार्यरत हैं ।कोन कहता हैं कि गावों में प्रतिभा नहीं होती यह तोषित ने सामान्य परिवेश में रहकर ऊँचाई को प्राप्त कर दिखाया हैं मा सामान्य गृहणी व पिता संस्कृत के अध्यापक हैं सरकारी सेवा में " बाल्यकाल से ही तोषित प्रतिभा का धनी रहा है। " तोषित के परिवार के लोग पूर्व में उच्च पदो पर रहे है। दादा संघ से जुडे रहे, बडे दादा स्वतंत्रता सेनानी रहे एक ओर दादा कृषि डायरेक्ट रहे तोषित के बडे पापा के लड़के MBA हैं यानी सारा परिवार उच्च शिक्षा से शिक्षित रहा हैसंघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की ओर से वैज्ञानिक सेवाओं के लिए आयोजित की गई परीक्षा में बांसवाड़ा के तोषित पुत्र केतन त्रिवेदी देशभर में अव्वल रहे। संघ लोक सेवा आयोग ने उन्हें वरीयता सूची में प्रथम रैंक दी है। तोषित ने इस सफलता का श्रेय खुद की मेहनत के साथ पिता केतन त्रिवेदी और माता ऋतु त्रिवेदी के आशीर्वाद को दिया।जिनकी प्रेरणा से मैं पढ़ लिख कर आगे बढ़ा और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा नंबरों से पास हुआ और इसके बाद भारत एल्यूमीनियम कंपनी कोरबा छत्तीसगढ़ में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय स्तर की वैज्ञानिक सेवा की परीक्षा में देश भर में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सफल रहे हैं और अब वे देश के लिए काम करने का जज्बा रखते हैं। तोषित ने इससे पहले बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बनारस में गोल्ड मेडलिस्ट रहते हुए 6 गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं। वहीं अब वे सांइटिफिक ऑफिसर क्लास वन के पद पर नियुक्त हुए हैं। ऐसे होनहार बालक पर नगर कुशलगढ व विप्र परिवार कुशलगढ को गर्व हैं हम सब तोषित के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाए करते हैं ।पुन: भॆया तोषित त्रिवेदी को बधाई देने में विद्यानिकेतन विद्यालय के आचार्य कैलाश राव,विप्र फाउंडेशन के जिला महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या,दिव्या पंड्या, हर्षवर्धन पंड्या,अरुण जोशी,प्रबोध पंड्या,शरद जोशी सहित कुशलगढ़ के कई लोगों ने बधाई दी।

0 comments:
Post a Comment