रोहतास(सासाराम)राजपुर प्रखड, राजनडीह पंचायत के तराँव गाँव में ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राम के आदेश अनुसार गंगा राम पिता जगनारायण राम को उनके युनियन के प्रति निष्ठावान और सामाजिक कार्यो को देखते हुए। उन्हे राजपुर प्रखड सचिव नियुक्त किया गया है।उन्होने कहा की राजपुर प्रखंड के राजनडीह पंचायत वार्ड 12 का वार्ड और JDU राजनडीह पंचायत का अध्यक्ष, वार्ड संघ का महामंत्री हुं । मैं हमेशा राजपुर प्रखंड की गरीब जनता, किसानों, विधवा, विकलागो,बेरोजगारो को अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई यूनियन के साथ मिलकर लडूगा,आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन 15 साल से लोगों के अधिकार दिलाने का काम कर रही है । बिहार सरकार द्वारा गरीब जनता तक मिलने वाली सभी योजनाओं को उन तक पहुचाए का काम करता आया हुँ आगे भी करता रहूंगा ।आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन के संस्थापक,पूर्व लोकसभा स्वर्गीय रामएकबाल राम हमेशा संघर्ष करते रहते थे आज वह इस दुनिया में नहीं मगर उनका अधूरा सपना हम सभी को मिलकर पुरा करना है मुझे खुशी हुई की आज यूनियन ने हमे राजपुर प्रखड सचिव नियुक्त किया।उनको यूनियन का प्रखंड अध्यक्ष बनाए जाने पर राजनडीह पंचायत जनता बहुत खुशी का माहौल है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment