दिल्ली ।
RWA, महिला एसोसिएशन, विवेक विहार, दिल्ली ने तरंग--तीज उत्सव अग्रसेन भवन,विवेक विहार में मनाया। कोरोना के चलते सीमित संख्या में ही महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर तीज उत्सव मनाया। उत्सव का शुभारंभ श्रीमती सुनीता अग्रवाल जी ने मधुर गणेश वंदना से किया। उत्सव का रोचक संचालन सुश्री साक्षी ने मनमोहक ढंग से किया। अतिथीगण ने दीप प्रज्जवलन किया ।मुख्य अतिथि रहे आ०श्री रामनिवास गोयल जी व उनकी धर्मपत्नी आ०श्रीमती मिथिलेश गोयल जी।अन्य आमंत्रित अतिथीगण रहे सुश्री गुंजन गुप्ता जी (निगम पार्षद -आनन्द विवार),पद्मश्री आ०श्री जितेंद्र सिंह शंटी जी,सुश्री नमिता जोशी(प्राधानाचार्या ग्रीन फील्ड स्कूल), श्रीमती गीता गुज्जर(एक देशभक्त वीरांगना), श्रीमती शालिनी जिंदल (प्रधान अग्रोहा विकास ट्रस्ट ,श्रीमती मीनू कक्कड़ (प्रधान बहना संस्था), श्रीमति ऋतु भाटिया(प्रधान भारत विकास परिषद), श्रीमती कोमल डोकानिया,श्रीमती संगीता(प्रधान मारवाड़ी युवा मंच), सुश्री डा०रश्मि (समाज सेविका), सुश्री शिल्पी गुप्ता (योगा थैरेपिस्ट), श्रीमती पुष्पा थरेजा (प्रधान.-हरि संकीर्तन महिला मंडल, ,श्रीमती पूनम जैन। सभी अतिथिगण को सम्मान व स्नेह स्वरूप उपहार दिये गये ।
RWA, विवेक विहार,महिला एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों में मुख्य रूप से सहयोग रहा श्रीमती अंशु जैन(प्रधान महिला एसोसिएशन),श्रीमती पूजा गोयल(महामंत्री ,महिला एसोसिएशन), श्रीमती राजरानी गुप्ता ( मुख्य सलाहकार),श्रीमती उर्मिला अग्रवाल( उपप्रधान)श्रीमती कामना मिश्रा(प्रचार मंत्री), श्रीमती विधी गुप्ता, श्रीमती वीना,श्रमती अनीता रस्तोगी एवं श्रीमती अविनाश।
कार्यक्रम के सपोंसर्स का विशेष आभार ।स्पांसर्स रहे ऋतु कलोक्शन की श्रीमती ऋतु गुप्ता,कृष्णा डायमंड की सुश्री आँचल गर्ग एवं अमरवीर ट्रस्ट से सुश्री अल्पना जैन, श्रीमती आरती जैन, श्रीमती मीतू जैन व श्रीमती रुचि जैन।
व्यवस्था में विशेष सहयोग रहा आ०श्री विजय जिंदल जी का। हमारी एसोसिएशन के आधार स्तम्भ श्री आनंद गोयल जी (प्रधान ,RWA ,विवेक विहार), श्री शिव कुमार गुप्ताजी (महामंत्री,RWA ,विवेक विहार )भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे व सभी का संबल बढ़ाया।तीज उत्सव के सफल आयोजन के लिए उनका विशेष आभार। विवेक विहार के अन्य गणमान्य जन श्री०मुकेश अग्रवाल जी, श्री०दिनेश मित्तल जी, श्री०सतीश अग्रवाल जी, श्री ०विजय मोहन जी, श्री०दीपक अग्रवाल जी, श्री०पंकज मित्तल जी ,श्री प्रयागराज जी एवं श्री०निरंजन गोयल जी,श्री हरिओम अग्रवाल जी, श्री सैनी जी की उपस्थिति भी रही। रंगारंग कार्यक्रम,नृत्य, डांडिया, नव वधू परिचय, देव स्थल सजावट, रोचक मनोरंजक खेल व स्वादिष्ट नाश्ते का सभी ने आनन्द लिया। श्रीमती गुंजन गुप्ता जी को सभी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं । अवैध मज़ार तुड़वाने वाली वीरांगना महिला अतिथि श्रीमती गीता गुज्जर जी के साहस की सभी ने भूरि-2 प्रशंसा की ।प्रचार मंत्री,सुश्री कामना मिश्रा ने सावन पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। कई दिलचस्प और मनोरंजक खेल भी खेले गये। कोरोना के कारण लम्बे अंतराल के बाद सभी का पुनः मिलना तीज उत्सव में सभी के लिए उत्साहवर्धक रहा। वातावरण बहुत आनन्द मयी रहा। हरे रंग की पोशाक में सभी महिलाएँ सौंदर्य व खुशहाली की प्रतिमूर्ति प्रतीत हो रही थीं। हरित रंग की वेशभूषा तीज उत्सव में प्रधान रही। सावन की सुंदर हरियाली का निरंतर आभास होता रहा। अंत में सभी ने नृत्य किया। यह उत्सव एक अविस्मरणीय अनुभव रहा जिसने उपस्थित सभी जन में नवजीवन व नूतन उर्जा व हर्ष का संचार किया।
0 comments:
Post a Comment