वंदेमातरम गाना होगा नही तो यहाँ से जाना होगा जैसे राष्ट्रभक्ति के गीत से देहली से आये हुए आचार्य देव आर्य ने सबके अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना को जगा दिया । देश की सीमा पर राष्ट्र रक्षा यज्ञ में खड़ा सजक प्रहरी से लेकर छोटे से छोटा सफाई कर्मचारी भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुऐ देश का रण उतारने में अपना योगदान दे रहा है । ये बात श्रावणी यज्ञ के तीसरे दिन आर्य समाज मॉडल टाऊन में चल रहे कार्यक्रम में कही । सबकी प्यारी समाज सेवी बहन सविता आर्य ओर मध्यप्रदेश से आये हुए डॉ कपिल शर्मा ने आर्य समाज के प्रांगण में चंदन का पौधा लगा कर सबको चंदन की तरह शीतल एवं सुगंध जैसा जीवन बनाने की प्रेरणा दी।आचार्य संजीव ने विश्व की सबसे प्राचीन ग्रन्थ ऋग्वेद के मंत्रों से यजमान संगीता व सुरेश ,सविता आर्य शशि अग्रवाल सुशीला भाटिया रितु मलिक नवीन देसवाल विकाश अमित केवल सिंह आर्य महेन्द्र शर्मा सुरेश आर्य आदि के द्वारा यज्ञ में पवित्र आहुति डलवाई ।
मंच संचालन सरिता आहूजा ने किया ।
। आचार्य संजीव ने समाज में धार्मिकता के नाम पर चल रहे पाखंड पर प्रहार किया उन्होंने मुख्य रूप से कहा कि जितने सावधान हम सभी धन कमाने में ओर सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त करने में रहते हैं उससे कही अधिक सावधानी और जागरूकता हमे धर्म मे रखनी होगी ।सुबह और शाम ईश्वर का ध्यान करने के लाभ बताए उन्होंने कहा हमारे पूर्वज इसी प्रकार ईश्वर की भक्ति करते हुए महान बने ।हमे भी उन्ही के रास्ते पर चलना होगा ।जिन प्रक्रिया का भगवान राम ओर श्री कृष्ण ने पालन किया था हमे भी उनको अपनाना होगा ।इस मौके पर पुष्पा दुआ सीला बंसल कमलेश मदान सुमन ठकराल ज्योति ,रामपाल दुहन,शक्ति,मुकेश ओमप्रकाश आर्य विजय शर्मा मधु शास्त्री आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment