मेरठ ।
दिल्ली की बहन साबिया जिनका बलात्कार कर बेरहमी से चाकू से गोंदकर उन्हें मार दिया गया । सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने बहन साबिया के इंसाफ के लिए हापुड़ अड्डे पर कैंडल मार्च कर तथा बच्चा पार्क तक जाकर उसके के लिए इंसाफ की मांग कर बलात्कारियों को फांसी हो फांसी हो के जोरदार नारे लगाए और बोले कि सरकार कान खोल कर सुन ले कि अब बलात्कारियों को सहा नहीं जाएगा बहन बेटियों के साथ यह अन्याय अब सहा नहीं जाएगा अगर देश में ऐसी महिला ही सुरक्षित नहीं है तो आम महिला, बच्चियां व बेटी का क्या हाल होगा । सरकार बलात्कारियों को मौत की सजा देकर इंसाफ़ दिलाने का काम करे ।
समाज सेविका एवं वरिष्ठ सपा नेत्री नेहा गॉड ने कहा कि मैं लगातार बहन बेटियों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाती रहूंगी जो बहन बेटियों की इज्जत करना नहीं जानते, जो बहन बेटियों को अपने पैर की जूती समझते हैं, जो बहन बेटियों के साथ बलात्कार जैसी घटना करते हैं तो उनको सजा मिलनी चाहिए साथ ही ऐसी महिलाओं को भी फांसी पर चढा देनी चाहिए जो ऐसे कृत्य में संलिप्त हैं एवं आपराधिक कार्यों में ऐसे मर्दों का साथ दे रही हैं मेरी मुहिम हमेशा समाज में एक अच्छा संदेश देने की रही है और मैं बार-बार सरकार से अपील करती हूं कि सरकार बलात्कारियों के साथ-साथ ऐसी महिलाओं के साथ ऐसी महिलाओं को भी सजा दे जो आज समाज के लिए कलंक हैं । ऐसे मर्द जिन्होंने दरिंदगी की हदें पार कर दी हैं मेरे द्वारा सरकार को खुली चेतावनी है कि अगर सरकार बहन बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पाई तो बलात्कारियों के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन होगा ।








0 comments:
Post a Comment