बलरामपुर जिले के सात सौ सीएससी केंद्रों में निःशुल्क होगा पंजीयन
बलरामपुर- सोमनाथ यादव ।
देश के किसी भी छेत्र में रह रहे असंगठित मजदूरों का लेबर कार्ड बनेगा इस कार्ड से उन्हें सरकार के पास रोजगार तलाश करने में आसानी होगी इस योजना की शुरुआत 26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया जा चुका है हर सीएससी केंद्र पर निःशुल्क इसका पंजीयन होगा 16 से 60 साल आयु वाले हर असंगठित मजदूरों का कार्ड बनेगा इनकम टैक्स .आईटीआर और ई पीएफओ अकाउंट वालों का इस योजना से कार्ड नही बनेगा। इसे बनवाने के लिए मजदूरों का आधार कार्ड बैंक पासबुक और खुद का मोबाइल न0 लेकर जाना होगा इसके बाद सीएससी संचालक मोबाइल के otp फिंगर और आईरिस सत्यापन के बाद घंटे भर में लेबर उपलब्ध करा देगा जानकारी हो की कोरोना महामारी में असंगठित मजदूरों को रोजगार की दिक्कत हो रही है ऐसे में सरकार के पास डेटा उपलब्ध नही होने के कारण लेबर कार्ड की योजना बनी है !
बलरामपुर जिले के सभी सीएससी संचालको को प्रशिक्षण के बाद लेबर कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है । सभी सीएससी केंद्रों में निशुल्क पंजियन किया जाएगा ।
0 comments:
Post a Comment