शिक्षक दिवस पर साप्ताहिक आयोजन देशभर के साहित्यकारों एवं वक्ताओं ने दी शानदार प्रस्तुति-सामाजिक दर्पण सोशल मिरर फाउंडेशन

 
ग्वालियर ( संवाददाता )

सामाजिक दर्पण सोशल मिरर फाउंडेशन शैक्षिक सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में ग्वालियर मध्यप्रदेश से संचालित होने वाली संस्था की संस्थापिका एवं संचालिका शकुन्तला तोमर जी ग्वालियर से है सीता चौहान पवन जी एवं धर्मेन्द्र सिंह तोमर जी विशिष्ट सहयोगी के रूप में। इस पृष्ठ एवं का मुख्य उद्देश्य सामाजिक अभिव्यक्ति शिक्षा समाज साहित्य संस्कार एवं संस्कृति से संबंधित विचार एवं गतिविधियों का सृजन करना कर युवा एवं बच्चों में इनका हस्तांतरण कर जोड़ना सामाजिक मुद्दे बच्चों में युवाओं में समाज साहित्य और भाषा में रुचि संस्कृति लोक कला लोक गीत संगीत का संरक्षण तीज त्यौहार हमारी परम्परायें रीति रिवाज एवम संस्कार निर्माण हेतु विचार और कैंपेन एवं सामाजिक परिवेश में व्याप्त समस्याओं (बच्चो स्त्री बुजुर्गों से सम्बंधित मुद्दों)पर चर्चा कोई विशेष कार्य हेतु प्रोत्साहन और  सुधार समाधान ही हमारा लक्ष्य। 

सामाजिक दर्पण सोशल मिरर फाउंडेशन के फेसबुक पटल हमेशा विभिन्न जयंतियों त्योहारों मुख्य दिवसो (महिला दिवस पर्यावरण दिवस हिंदी दिवस शिक्षक दिवस बलिदान दिवस एवं महापुरूषों एवं शूरवीरों,शहीदों की जयंतियां एवम पुण्यतिथि पर विशेष आयोजन कर समाज को जागरूक करना, सामाजिक मुद्दों पर पर्यावरण सुरक्षा एवं जागरूकता,नशा नाश का कारण,आज के संयुक्त परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका,चलो गांव की ओर, आज के बदलते परिवेश में मोबाइल और सोशल मीडिय से सम्बंधित विषय सोशल मीडिया का दुरुपयोग,स्त्री विमर्श महिला स्वास्थ्य एवं सुरक्षा।श्रावण मास महत्व जन जागरण,भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार और साहित्यकारों समाजसेवियों नवोदित कवियों  लोक कलाकारो को आगे लाने हेतु निरंतर प्रयासरत है।संस्था विभिन्न प्रान्तों से नवोदित कवियों साहित्यकारों  लोक कलाकारों को आगे लाने का कार्य के साथ साथ सबको प्रोत्साहित करने हेतु समय समय सम्मानित कर आगे बढ़ने को प्रेरित कर रही।

शिक्षक दिवस के साप्ताहिक आयोजन में गोष्ठी, काव्यपाठ एवं शिक्षकों,विचारकों के द्वारा शिक्षक सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर सारगर्भित विचार व्यक्त किये।


भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन (५ सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में साप्ताहिक आयोजन किया  गया जिसमे सहभागी विचारक और साहित्यकारो में आदर.द्वारिका प्रसाद गुर्जर जी शिक्षक घाटीगांव मध्यप्रदेश से,आदर.फतेह सिंह गुर्जर जी शिक्षक सतनबाड़ा शिवपुरी मध्यप्रदेश,आदर.ज्ञान सिंह कौरव जी प्रबन्धक सरस्वती शिशु मंदिर,आदर.ब्रजेश गौड़ जी शिक्षक सबलगढ़ मुरैना,आदर.सतानंद पाठक जी शिक्षक पवई पन्ना मध्यप्रदेश, कवि एवं शिक्षक मुरारीलाल रॉय जी करेरा मध्यप्रदेश से,कवि एवं शिक्षक घनश्याम शर्मा जी बदरवास शिवपुरी मध्यप्रदेश से,वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय रत्नेश्वर सिंह जी मनोविज्ञान प्रोफेसर पटना बिहार से सम्मिलित हुए उन्होंने छात्र समाज शिक्षा का मनोवैज्ञानिक पक्ष रखा।कवि गोपाल सिंह दंडोतिया ग्वालियर मध्यप्रदेश से उत्तम काव्यपाठ प्रस्तुति दी।वहीं आदरणीय मनोज सिंह जी प्रवक्ता मऊ उत्तरप्रदेश से डॉ राधाकृष्णन भारतीय दर्शन के वैश्विक व्याख्याता एवं आधुनिक शिक्षा के पथ प्रदर्शक पर व्याख्यान के रूप में सारगर्भित उदबोधन काव्यगोष्ठी में सहभागी सुप्रसिद्ध साहित्यकार आदरणीय रवि शंकर चतुर्वेदी हास्य व्यंग्य कवि सतना मध्यप्रदेश से गोष्ठी को बेहतरीन संचालन करते हुए काव्यपाठ किया।वही वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय नीलम प्रभा देवगन जी अमृतसर पंजाब से पधारकर अध्यक्षता कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। ओज व्यंग्य कवि आदरणीय आशीष त्रिपाठी आशु जी मैहर सतना से,गीतकार आदर तामेश्वर शुक्ल तारक जी चित्रकूट मध्यप्रदेश गीत एवं गजलकार आदर रानू गुरहा सागर मध्यप्रदेश से पधारे

वहीं द्वितीय काव्यगोष्ठी में श्रृंगार रस कवयित्री राजी रा तमिलनाडु से,ओज श्रृंगार रस कवयित्रि गीता सिंह गीत हाथरस उत्तरप्रदेश से,अयोध्या से पधारीं मधुर कण्ठ की मल्लिका कवयित्री अर्चना दिवेदी जी, उत्कृष्ठ संचालन के साथ दिल्ली से पधारी कवयित्री नमिता नंदन जी एवं वरिष्ठ कवयित्री स्वराज मल्होत्रा जी।सबने अपनी विधाओं में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

सामाजिक दर्पण शोसल मिरर की संस्थापिका एवं संचालिका शकुन्तला तोमर जी ने पटल पर उपस्थित सभी श्रोताओं को,विद्वानों को,साहित्यकारों को सभी विचारको को और सभी सहभागिता करने वाले साहित्यकारों अतिथियों की उपस्थिति को कोटि-कोटि नमन करते हुए आभार व्यक्त किया।



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_