30 सितम्बर तक चलने वाले पखवाड़े में लगेंगे करीब 15 सौ शिविर
बुलंदशहर - रेखा गुप्ता ।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए जनपद में बृहस्पतिवार (16 सितम्बर) से 30 सितम्बर तक विशेष आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जायेगा। इस पखवाड़े को “आपके द्वार आयुष्मान-2” नाम दिया गया है। पखवाड़े को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। बुधवार को डीएम सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया पखवाड़े में करीब 1500 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि जिन लोगों के पास प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया पत्र हो और उन्होंने अभी तक आयुष्मान (गोल्डन) कार्ड नहीं बनवाया है। वह लाभार्थी आयुष्मान भारत पखवाड़े में गाँव में लगने वाले शिविर में अपना कार्ड जरूर बनवा लें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में कराया जा सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों को लक्षित करते हुए पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है I इसमें लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए शिविर तक लाने एवं अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा I इस अभियान में ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिनमें अभी तक एक भी आयुष्मान कार्ड उपलब्ध नहीं है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है।
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा. रोहताश यादव ने बताया आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बेहद ही फायदेमंद है। इस योजना का उद्देश्य गरीबों व वंचित तबके को हर हाल में स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित कराना है । पहले भी लोगों को इस योजना के बारे में काफी जागरूक किया गया है। सरकार द्वारा चलाई गयी यह योजना समाज के गरीब परिवारों के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षा कवच साबित हुई है। बहुत से ऐसे परिवार हैं, जो धन के अभाव में बड़ी एवं पुरानी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते थे, उनके लिए अब अपना और अपने परिवार का इलाज करा पाना काफी आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत कैंसर व ह्रदय रोग सहित 1450 किस्म की बीमारियों का इलाज निःशुल्क कराया जा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के लोगों की संख्या या उम्र की बाध्यता नहीं है।
आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डी.पी.सी.) डॉ. लवकुश शर्मा ने बताया कि जनपद में करीब 2.1 लाख परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। लगभग 2.44 लाख लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। जनपद में अब तक लगभग 19 हजार लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में 18 सरकारी और 14 निजी चिकित्सालय सूचीबद्ध हैं, जिनमें आयुष्मान कार्ड धारकों का मुफ्त इलाज किया जाता है।
0 comments:
Post a Comment