दिल्ली ।
बीसीसीआई द्वारा प्रायोजित एवं यूपीसीए द्वारा क्रियान्वित अंड जबर-19 के ट्रायल विगत 22 दिनों में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर एवं जोनल लेवल पर आयोजित किए गए उक्त ट्रायल में लेफ्ट आर्म पेसर आदित्य राज दीक्षित ने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर अपने आप को क्वालीफाई किया तत्पश्चात जोनल लेवल पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जोनल लेवल पर अपने आप को क्वालीफाई करने के पश्चात स्टेट लेवल पर अपने आप को नामित करा लिया है जिसका ट्रायल 1 सितंबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में होना है आदित्य राज दीक्षित के राज्य स्तर पर हुए सलेक्शन पर राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती स्वाति शंकर जी ,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष /स्पेशल डी जी सी पोस्को श्रीमती अलका उपमन्यु जी ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ0मदन मोहन पाण्डेय एडवोकेट, एडवोकेट अनुपम मिश्रा राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने संयुक्त रूप से कहा कि मंच को आदित्य राज पर गर्व है एवं आदित्य राज अपनी मेहनत व लगन से एक दिन राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम करेंगे। एडवोकेट गौरव गौड़ जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ -साउथ दिल्ली, एडवोकेट रितेश बिंद्रा जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ वेस्ट दिल्ली, एडवोकेट विमल सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान एवं मंच के सम्मस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने प्रसन्नता ज़ाहिर की है।श्रीनंदकिशोर उपमन्युजी एडवोकेट, श्री राजेंद्र प्रसाद दीक्षित श्री राजीव अरोड़ा जी,श्री संजय शर्मा श्री विपिन रावत ,श्रीमती रीना रावत ,श्री निखिल भारद्वाज श्री एन के गोस्वामी एडवोकेट श्री सतीश जी, डॉ अजय उपाध्याय, जितेंद्र कश्यप , आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आदित्य राज दीक्षित डॉ संजय दीक्षित एडवोकेट के सुपुत्र एवं मूल रूप से गांव औलेंडा एवं जिला आगरा के रहने वाले हैं।
Congratulations Aditya khoob tarkki karna dear 😍😍
ReplyDelete