बलरामपुर - सोमनाथ यादव ।
NSUI राष्ट्रीय महासचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी के निर्देश पर NSUI कार्यकर्ताओं ने बलरामपुर जिले के रामानुजगंज एम् रामचंद्रपुर में बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल डीजल , गैस के बढ़े क़ीमतों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ उग्र प्रर्दशन किया गया ।
देश में बढती महगाई एंव पेट्रोल डीजल के दामों में बढोत्तरी के खिलाफ सैकड़ों से अधिक कांग्रेसी युवा नेताओं ने. पैदल मार्च कर मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन किया गया NSUI के जिलाध्यक्ष अभीषेक सिंह ने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तभी से महगाई अपनी पैर फैलाया है सरकार महगाई को रोकने में विफल है जनता के उपर बोझ डाला जा रहा है कांग्रेस अब सड़क पर उतर कर सरकार का विरोध करेगा ! राष्ट्रीय संयोजक प्रतिक सिन्ह ने कहा कि भाजपा सरकार आय दिन पेट्रोल डीजल गैस के दामों में बढोत्तरी कर देश की जनता के उपर एक भारी बोझ डाल रही है ! रामचंद्रपुर nsui के सदस्य अंकित गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार पेट्रोल डीजल गैस के दामों को बढाकर सरकार किसानों को कमजोर करना चाहती है जनता अब इस तानाशाही सरकार को आने वाले आगामी चुनाव में उखाड़ फेंकने का संकल्प लें चुकी है ।

0 comments:
Post a Comment