दिल्ली ( नीलम )
रोहिणी सेक्टर तीन के वार्ड 53 में संगीता तलवार समाजसेविका बीनस्टार संस्था की टीम व पंजाबी समाज की टीम ने मिलकर पॉप्युलेशन डे पर वृक्ष लगाए ओर यह संदेश दिया कि हमें जनसंख्या को नियंत्रण करना है व पेड़ों की जनसंख्या बढ़ानी है ।पेड़ों से भरपूर आक्सीजन देते है ।पर्यावरण को सुरक्षित रखते है ।इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाए ।
पंजाबी समाज के अध्यक्ष भारत भूषण सहगल जी व उनकी टीम ने मिलकर इस कार्यक्रम को संभव व सुंदर बनाया ।आज वृक्षारोपण सेक्टर तीन के बी॰ पाँच के सामने पार्क में जामून ,अमरूद ,पीपल ,चाँदनी आदि के वृक्ष लगाए ।
मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रचारक श्री लक्ष्मीनारायण भाला जी व ज़िला महामंत्री श्री कैलाश आर्या जी ने पोधे लगाए व वृक्षों की सुरक्षा को महत्व दिया ।उन्होंने कहा कि हमें वृक्ष तो लगाने ही है साथ ही साथ उनकी सुरक्षा करनी है उनको पानी देना है खाध भी डालनी है ।
पंजाबी समाज के प्रधान श्री भारत भूषण जी ने इन पोधो की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ली व इनको अपनी संतान मी तरह पालने की ज़िम्मेदारी ली ।
आज के इस कार्यक्रम में अमरपाल जी व जितेंद्र जी किसान मोर्चा से ,परवीन ठाकुर जी ,के॰ एल॰ शर्मा जी बाह्मण समाज से ,वार्ड 56 से राजेस्वरी जसवंत जाटव जी समाजसेवी ,सुरेंद्र मोहन जी संघ से बलवान चोटाला जी पूर्व सरपंच ,मुकेश जी ,राजवीर जी ,गोविंद जी ,पंजाबी सभा की टीम से अशोक बहल जी ,एस॰एस॰ उतरेजा जी ,बिजय चौधरी जी ,रविंद्र मदान जी ,पुष्कर खंडूजा जी ,सुरेंद्र ढींगरा जी ,विष्णु जी ,मास्टर दक्ष सहगल ,उप्पल जी ,राम निवास जी ,रमेश चोहान जी ,प्रमोद जी ,सुधीर शर्मा जी ,व शम्भु चोकीदार जी की सहभगिता रही व सभी का धन्यवाद दिया ।

0 comments:
Post a Comment