मौके पर पहुँचे सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल पीड़ित को दिया हर सम्भव मदद का भरोसा
कौशाम्बी - अब्दुल कादिर ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के नरसिंह पुर कछुवा के मजरे धारुपुर में करेंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है विद्युत करंट से युवक की मौत की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल पहुंचे और परिजनों को मदद का आश्वासन दिया है ।
जानकारी के अनुसार वीरेंद्र उम्र तकरीबन 30 वर्ष पुत्र राजाराम पटेल निवासी धारुपुर मजरे नरसिंह पुर कछुवा को घर मे लगे दरवाजा के ऊपर से चल रही विद्युत सप्लाई जिसका करेंट दरवाजे में आ गया था शुक्रवार देर शाम वीरेंद्र खाना खाकर पंखा लगा रहा था कम ज्यादा पॉवर आने पर दरवाजा खोलते समय युवक करेंट की चपेट में वह आ गया जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी परिजनों को जानकारी मिलने आनन फानन नजदीकी अस्पताल में दिखाया किंतु डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी परिजनों को जिंदा की आश थी जिस पर युवक को एम्बुलेंस के माध्यम से कड़ा सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी परिजनों में हाहाकार मच गया है!मृतक दो बच्चियों और एक पुत्र का पिता था जिनका करुण क्रंदन मन को विचलित करने वाला रहा!!सूचना पर सैनी कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।

0 comments:
Post a Comment