मैनपुरी ।
जिला से कारगिल युद के दौरान 1999 में शहीद हुए अमर शहीदों को याद किया जिनमे किशनी दिवनपुर के अमरुद्दीन ,बेबर घुटारा के मनीष कुमार ,ओछा नगला आंध्रा के हेमकरन, घिरोर शहजापुर के सत्यदेव सिंह एवं मैनपुरी अंजनी के प्रवीण यादव अपने देश की रक्षा करते हुए वीरगति पाई थी। इन शहीदों को याद करते हुए शहीद रज कलश सभी जगह से लाकर मैनपुरी में कलेक्टर प्रांगड़ फिर माँ शीतला देवी मंदिर के बाद अंजनी में प्रवीण यादव के समाधी स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में संवेदना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी धरमवीर राही जी घिरोर से रज यात्रा लेकर आये घिरोर में एस डी एम व थानाध्यक्ष भी मौजूद थे मैनपुरी की समाजसेविका ऐडवोकेट रेनू सिंह कटारिया ने भी शहीद रज कलश लेकर शीतल माता मंदिर में में पूजा अर्चना की फिर वह भी राही जी के साथ शहीद स्मारक पर पहुंची उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो शहीद हए हैं वह हमारे देश की रक्षा करते हुए वीरगति पायी हैं वह हमेशा हमारे दिल मे हैं उनकी शहादत बेकार नही गई थी पाकिस्तान पर भारत को विजय मिली थी कार्यक्रम में प्रवीण यादब की पत्नि को शाल देकर सम्मान किया और अन्य शहीदों के पुत्र उपस्थित थे कार्यक्रम में धरमवीर राही , सतेंद्र पाल, देवेन्द्र सिंह कटारिया ,अमित कठेरिया,अमन वर्मा , सुबोध यादव, जीतू यादव ,मनोज दुबे,आदि मीडिया के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे ।






0 comments:
Post a Comment