दिल्ली - कृष्णा सोनकर ।
दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया की दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस है। ऐसे ही उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में महिला पुलिसकर्मियों के बच्चो के लिए पुलिस स्टेशन में बना चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर, इसे कलरफुल सेटअप और खिलौनों से सजाया गया है। पुलिस डिपार्टमेंट में कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों को सुविधाएं देने के लिए पुलिस स्टेशन में चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर प्रोजेक्ट की शुरुआत डीसीपी उषा रंगनानी ने उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के 11 थानों में की है इसका उद्घाटन ज्वाइंट सीपी एसएस यादव ने सुभाष प्लेस पुलिस स्टेशन में किया है उत्तरी पश्चिमी जिले से डीसीपी उषा रंगनानी ने महिला सशक्तिकरण पर ज्यादा ध्यान देते हुए महिला पुलिसकर्मियों के लिए एक एहम सौगात दी है। डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि अधिकांश महिलाओं के छोटे बच्चे हैं। आमतौर पर ये महिला पुलिसकर्मी लंबे समय तक पुलिस स्टेशन में ही रहती हैं। ऐसे में यहां रहते हुए ही बच्चों की देखभाल हो जाए तो वे अपनी ड्यूटी ज्यादा अच्छी तरह कर सकती हैं। इस चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर में बच्चों के लिए कलरफुल सेटअप किया गया है। साथ ही खिलौने और अन्य इंतजाम भी हैं।

0 comments:
Post a Comment