बलरामपुर - सोमनाथ यादव ।
बलरामपुर जिले के बसंतपुर पुलिस की टीम को मिली बड़ी सफलता उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवक संदिग्ध लगे जिनको पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ की गई तो जवाब देने में बचने का प्रयास करने लगे जिससे पुलिस का संदेह और बढ़ गया है रखे उनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें काफी संख्या में नशीली प्रतिबंधक इंजेक्शन मिला दोनों युवकों के विरुद्ध बसंतपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ की गई दोनों युवक अंबिकापुर के रहने वाले हैं और उनके पास से बसंतपुर पुलिस ने 191 नग चिकित्सकीय उपयोग वाली इंजेक्शन की अवैध तस्करी करते दो युवकों को पकड़ा है
आपको बता दें कि दोनों युवक उत्तर प्रदेश से प्रतिबंधित मेडिसिन को लेकर छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे थे इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन दोनों युवकों को धर दबोचा है और आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड में जेल भेज दिया इस संबंध में बसंतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि नशे का कारोबार कर रहे युवकों का नाम चंदन बाला और दीपक सील हैं,पुलिस ने यह भी बताया है कि इस दवाई का उपयोग आजकल युवाओं में नशे के लिए किया जाता है जो बिल्कुल प्रतिबंधित है ।

0 comments:
Post a Comment