गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
जनपद गाजियाबाद के गोविंदपुरम दिनांक 10-07-21 दिन शनिवार प्रातः 8:30 बजे फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए गंगापुरम स्थित
ए.एस.बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल, के कैंपस में सीमित बच्चों की संख्या में 7 तरह के विभिन्न पौधे रोपित किए इस अवसर पर पर्यावरणविद, तुलसी- मैंन राजीव त्यागी 'राज' ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया
आज लोगों को लग रहा है कि गर्मी बहुत लग रही है।
पर कब तक एसी का सहारा लेंगे, आज हिन्दुस्तान में पांच सौ करोड़ पेड़ की ज़रूरत है। गर्मी की
अभी तो यह शुरुआत हैं। 45 से 49 डिग्री को 55 से 60 होने में देर नहीं लगेगी। अभी से समझकर पौधे लगाने होंगे क्योंकि एक पौधे को बड़ा होने मे 5 से 7 साल लग जाएंगे।
अब बारिश आने वाली हैं दो पेड़ ज़रूर लगाएं
सब कुछ सरकार पर मत छोडिये। हिंदुस्तान के सभी देशवासियों को हर एक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी, इस विशेष मौके पर युवा पर्यावरणविद मनु त्यागी निवासी मोरटा गांव, का विशेष सानिध्य रहा तथा मनु त्यागी ने बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया इस शुभ अवसर पर स्कूल के , छात्र एवं छात्राओं ने अनुष्का, रिया, वंश, मानसी ,ज्योति पाल, बुलबुल नमिता, प्रिंस, सौरभ, अनुभव, नैंसी, रोशनी स्कूल की टीचर अध्यापिका, पूनम तोमर, स्वाति, ज्योति, विनीता, प्रियंका, स्टाफ, तथा ए. एस. वास्को कान्वेंट पब्लिक स्कूल के संस्थापक मनोज यादव, डायरेक्टर अमित चौहान, प्रीति चौहान प्रिंसिपल, तथा शिक्षाविद, एवं सामाजिक संस्था "मानवता की ओर एक कदम" के वरिष्ठ पदाधिकारी रितेश तोमर, श्री बालाजी मनोकामना धाम, मधुबन बापूधाम मंदिर के कोषाध्यक्ष एवं संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी बाबा सेले गणमान्य लोगों का सानिध्य प्राप्त हुआ तथा बच्चों ने पूरे जोश के साथ पौधारोपण किया तथा शपथ ली कि हम स्कूल में पौधों का संरक्षण करेंगे तथा देखभाल करेंगे डायरेक्टर अमित चौहान ने सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत तथा जलपान के बाद आभार प्रकट किया जामुन, गुलमोहर, आम,पिलखन, तथा दालमोठ ,अशोक, बेलपत्र के पौधे रोपित किए गए ।

0 comments:
Post a Comment