जनपद में महिला कल्याण और बाल विकास परियोजना में जमकर बंदरबांटी होती रहती है जिससे जिम्मेदारों की उदासीनता साफ जाहिर हो रही है कि सरकार की मंशा पर किस कदर पानी फेरा जा रहा है, चायल सर्किल अंतर्गत आने वाले अधिक्तर गांव की आंगनवाड़ी संचालिकाएं बाल विकास परियोजना अधिकारी चायल सुदिप्ता गुप्ता के संरक्षण में पूरी तरह से लूट घसोट पर उतारू हैं, ऐसा ही एक मामला पूरामुफ्ती के बिहका गांव से सामने आ रहा है जहां पर बिहका गांव की आंगनवाड़ी संचालिका मनोरमा देवी पोषाहार और राशन वितरण के दौरान दलित लाभार्थियों से बदजुबानी करती रहती है, ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त आंगनवाड़ी पोषाहार और राशन वितरण ठीक से नहीं करती है विभाग द्वारा मिल रहे राशन को कालाबाजारी कर लेती है, जब कोई ग्रामीण इसका विरोध करता है तो उसे धमकियां देते हुए कहती है चायल से लेकर ऊपर तक कमीशन पहुंचाती हूं जिसको जो करना है कर ले, आंगनवाड़ी संचालिका का इस कदर मनोबल बढ़ना चायल बाल विकास परियोजना अधिकारी पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है, लोगों का आरोप है कि वह ग्राम पंचायतों में संचालित हो रहे आंगनवाड़ी केंद्रों से हर महीना कमीशन की वसूली करती है, जिसके चलते मिलने वाली शिकायतों में हिला हवाली बताकर शिकायतों को टाल देती है, लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़
इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...

0 comments:
Post a Comment