रतलाम - कीर्ति वर्रा ।
गधे की किस्मत देखिए कर रहे हैं मुखिया की सवारी, बोझ उठाने वाला इन दिनों मौज, में बस वक्त वक्त की बात है
अच्छी बारिश नहीं होने पर ग्रामीणों वह अन्य किसानों की चिंताएं बढ़ती ही जा रही है जिसको लेकर ग्रामीण जन टोटकों का सहारा ले रहे हैं ताकि अच्छी बारिश हो सके पूछने पर पता चला कि यह टोटके का सिलसिला पूर्वज समय से चला आ रहा है जिससे कि अच्छी बारिश हो सके लेकिन इन दिनों गधों के भी भाग्य चमक गए जैसे कि जिले में कहीं जगह इंद्रदेव को मनाने के लिए गांव के मुखिया गधे पर बैठकर पुराने दौर में चली आ रही परंपरा को निभाते हुए बारिश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन यह पुरानी परंपरा इस बात को दर्शाती है ठीक वैसे जैसे कि पूर्वज कहा करते थे कि वक्त आने पर गधे को भी *(बाकी आप समझ)* गए और फिर घोड़े को घास नहीं मिलती और गधे गुलाब जामुन खा रहे हैं फिलहाल इंद्रदेव को मनाने के लिए शहर से लेकर तो ग्रामीण जन तक अपने हर संभव प्रयास कर रहे हैं
दरअसल, जावरा के गांव सरसी मैं जहां बारिश के लिए अजीबो- गरीब -टोटके का सहारा लिया जा रहा है इतना ही नहीं भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए तमाम जतन किए जा रहे हैं दरअसल रतलाम जिले में सोयाबीन की बुवाई के बाद मानसून की बेरुखी से परेशान ग्रामीणों ने अब टोटकों का सहारा लेना शुरू कर दिया है ? रतलाम जिले के गांव सरसी में बारिश के लिए ग्रामीणों ने गांव के सरपंच एवं गांव के मुखिया को गधे पर बैठाकर घुमाया ग्रामीण क्षेत्रों में मान्यता है कि बारिश नहीं होने पर इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए गांव के मुखिया द्वारा गधे की सवारी कर देवी देवताओं का पूजन करने से अच्छी बारिश होती है गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश चत्तर एवं मुखिया विनोद पटेल को गधे की सवारी कराई गई यह सवारी ढोल धमाके के साथ निकली इसके बाद गांव के लोगों ने देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर अच्छी बारिश की प्रार्थना की यह सवारी सरसी के राजा हनुमान मन्दिर से प्रारम्भ हुई एवं पुरे गाँव मैं घूमकर श्मशान पहुंची गधे की सवारी की शोभायात्रा निकालने वाले ग्रामीणों ने बताया कि पुराने दौर में बारिश नहीं होने पर रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए गांव के राजा गधे पर बैठकर सवारी करते थे और देवी देवताओं की पूजा कर बारिश के लिए प्रार्थना करते थे वर्तमान के दौर में गांव के सरपंच और मुखिया ही होते हैं इसलिए इंद्रदेव को मनाने के लिए गधे की सवारी निकाली जा रही है गांव वालों की आस्था है कि इस तरह का टोटका करने से रूठे इंद्रदेव अच्छी बरसात करेंगे लंबे समय से बारिश ना होने से परेशान किसान अपनी मुरझाई फसलों को देख तरह-तरह के टोटके करने पर मजबूर है ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही अच्छी बरसात होगी जिससे उनके मूर्छाती फसलों को राहत मिलेगी ।

0 comments:
Post a Comment