गाजियाबाद - सविता शर्मा ।
नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद के वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्री दिनेश कुमार का आज स्थानांतरण हो गया। वे इसी पद पर आगरा में स्थानांतरित किए गए। श्री दिनेश कुमार 2017 से गाजियाबाद में कार्यरत थे। वे मधुर स्वभाव वाले तथा कर्मठ एवम सभी वार्डन के साथ समन्वय बनाए रखने वाले रहे। कोरोना के समय हरपल वार्डन के सहयोग से प्रशासन के द्वारा सौंपे गए प्रत्येक कार्य को निष्ठा व लग्न से पूर्ण किया।
आज उनके सम्मान में कलेक्ट्रेट स्थित सिविल डिफेंस कार्यालय में चीफ वार्डन श्री ललित जायसवाल जी द्वारा समारोह आयोजित किया गया। उपस्थित सभी वार्डन ने श्री दिनेश कुमार जी को फूलों का गुलदस्ता एवम उपहार भेंट किए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर चीफ वार्डन श्री ललित जायसवाल,डिप्टी चीफ वार्डन श्री अनिल अग्रवाल,डिविजनल वार्डन श्री ए के जैन,श्री राजेन्द्र शर्मा,श्री के पी सिंह,डिप्टी डिविजनल वार्डन श्री ए के ठाकुर,सैक्टर वार्डन श्री दीपक अग्रवाल,श्री दिव्यांशु सिंघल,डिप्टी पोस्ट वार्डन श्री मोइनुद्दीन,कार्यालय कर्मचारी श्री सतीश कुमार व श्रीमती विमलेश मौजूद रहे।

0 comments:
Post a Comment