गाजियाबाद संगीत गंधर्व महा विद्यालय नेहरू नगर कैंपस में वरिष्ठ समाजसेवी मनमोहन मित्तल हर साल की भांति इस बार 108 किलो आम श्री बांके बिहारी जी को भोग लगाकर गणमान्य लोगों को आम की दावत दी गई जिसमें बड़े ही प्रेम व शिष्टाचार के साथ विभिन्न तरह के आमों का स्वाद लिया गया तथा दूध, खस्ता कचौड़ी तथा आलू की सब्जी, चाय, शरबत के साथ बड़े प्रेम के साथ परोसा गया जिसमें गाजियाबाद के वरिष्ठ नेता गण, अनिल अग्रवाल लोकसभा सांसद, पूर्व मेयर आशु वर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल, सुरेंद्र कुमार मुन्नी पूर्व विधायक, प्रदीप चौधरी, पंडित राकेश शर्मा डॉ जयप्रकाश मिश्र हास्य कवि, डॉक्टर तारा गुप्ता डायरेक्टर संगीत गंधर्व महाविद्यालय, दीपक गुप्ता तथा वरिष्ठ कविगण व हास्य कवि अशोक शर्मा जी तथा हमारे परम मित्र राष्ट्रीय लोकदल के महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ,प्रेम प्रकाश चीनी कॉन्ग्रेस नेता तथा एंपियर मैरिज होम के मालिक तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक गर्ग आदि लोग सम्मिलित हुए सभी से शिष्टाचार मुलाकात हुई साथ में संगठन मंत्री आलोक त्यागी भैया जी का सानिध्य रहा ।
हर साल की भांति इस बार भी 108 किलो आम श्री बांके बिहारी जी को भोग लगाकर गणमान्य लोगों को आम की दावत दी
गाजियाबाद- सविता शर्मा ।




0 comments:
Post a Comment