दिल्ली - जोहर ज़ैदी ।
साउथ वेस्ट स्पेशल स्टाफ पुलिस व दिल्ली केंट थाने के संयुक्त प्रयासों से पुलिस ने मेवाती गेंग के चार अपराधियों को चोरी के मोबाइल समेत धर दबोचा। यह गिरोह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में मोबाइल फोन के शोरूम में सेंध लगाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे और बड़ी संख्या लूट के मोबाइल को जम्मू-कश्मीर और बांग्लादेश पहुंचाते थे। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मेवाती गैंग चार बदमाशों को साउथ-वेस्ट स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। साउथ वेस्ट डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि इन आरोपियों की पहचान जियाउद्दीन, मोहम्मद आलिम, अजय और शिव कुमार के तौर पर की गई है। इनके पास से पुलिस ने निहाल विहार इलाके के एक शोरूम से चुराए गए 19 नए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। साथ ही पुलिस ने 51 लूटे गए व चोरी किए गए मोबाइल समेत आरोपियों की कार जब्त की है। पुलिस के एसीपी अभिनेन्द्र जैन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली कैंट इलाके में गत 16 मई की देर रात एक मोबाइल शोरूम में सेंध लगाकर बदमाशों ने करीब 54 मोबाइल चोरी कर लिए। थे। जिसमें पुलिस ने जांच के दौरान एक आरोपी तारिफ को पकड़ा था, जिसकी निशानदेही पर दस नए सीलपैक मोबाइल मिले थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को बयान पर पुलिस ने धौला कुआं के एआरएसडी कॉलेज के पास ट्रैप लगाकर कार से पहुंचे चारों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया। कार से पुलिस ने कुल 70 मोबाइल बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी चोरी के मोबाइल को खरीदकर मुंबई निवासी हसम को बेच देते थे, जहां से ये मोबाइल जम्मू-कश्मीर होते हुए बांग्लादेश तक पहुंचाए जाते हैं।

0 comments:
Post a Comment