दिल्ली - नीतू सिंह ।
"श्री शिव साधिका मां विश्वरूपा जी"और को 9 जून को सिद्ध योग मठ अखाड़ा की ओर से श्री श्री 1008 बाल योगी अलख नाथ औघड़ जी (राष्ट्रीय महासचिव विश्व हिंदू परिषद महासभा भारत) के कर कमलों द्वारा भागवत कथा, ज्योतिष, वास्तु शास्त्र एवम तंत्र विज्ञान के उच्चतम आयाम स्थापित करने हेतु
"महामंडलेश्वर शिव साधिका जी महाराज की उपाधि एवम सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
"महामंडलेश्वर शिव साधिका जी महाराज"की ओर से
महामंडलेश्वर डॉ राजेश ओझा जी, डॉ महर्षि जे जाह्नवी(राज ज्योतिष तांत्रिक देवघर, वैद्यनाथ धाम, झारखंड) नेहा पोद्दार जी, भगवान सिंह डबास जी, संदीप जी, सुनील ओझा जी, सुदेश शर्मा जी ने भाग लिया।
समारोह में तंत्र विद्या के विद्वान श्री बहल जी, मनोज जैन जी, सुरेश जी, संत कमल किशोर जी, श्रीमती कमल किशोर जी आदि बहुत से विद्वानों ने भाग लिया।
"महामंडलेश्वर शिव साधिका जी महाराज"ने पत्रकारों को बताया कि हम अपने इस सम्मानित पद की गरिमा को समझते हुए अपने शिव के द्वारा दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए जन कल्याण के कार्य करते रहेंगे साथ ही अपने ऋषि मुनियों साधु संतो के दिखाए मार्ग का सदेव अनुसरण करेगे । राष्ट्र सेवा हेतु हमारा जीवन समर्पित होगा ।




0 comments:
Post a Comment