दिल्ली ( कपिल ढाका )
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क लोहे के पुल के पास कामाख्या मंदिर पर मकर सक्रांति के अवसर पर भोज प्रसाद वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में जगह-जगह से लोग उपस्थित हुए । जिनमें कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे इस मौके पर वनकर्मी विभाग के शहजाद खान ने इस क्षेत्र का दौरा भी किया और बाहर से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्रीय वनों के बारे में अवगत कर मौके पर वन भूमि को दिखाया ।यह भी कहा गया कि हम यहां समय-समय पर वृक्षारोपण भी करते रहते हैं । ताकि वृक्षों की भरमार हो जिसकी वजह से ऑक्सीजन बढ़े जिसके कारण दिल्ली का प्रदूषण कम हो और पर्यावरण मंडल शुद्ध रहे ।
इस मौके पर कामाख्या मंदिर के पुजारी बाबा अशोक राय,सविता चौधरी, कपिल ढाका, तासीम अहमद, राजीव मिश्रा, संतोष मिश्रा, फारुख मंसूरी, मोहम्मद इमरान, नौशाद अली, महबूब अली, मकसूद अली एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।




0 comments:
Post a Comment