
( Tasim Ahamad - Chief Editor )
पानीपत ।
आज रविवार को नारी तू नारायणी उत्थान समिति द्वारा श्री गौशाला सोसाइटी दो नहरों के बीच में रहने वाले परिवार के बच्चों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए ।नारी तू नारायणी उत्थान समिति की संरक्षिका शशी अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा समय समय पर यहां आकर जरूरत मंद की मदद की जाती है ।हमारी समिति गोशाला में आकर गाय व यहां गौसेवा करने वाले परिवारों को सहयोग करती है।समिति की अध्यक्ष सविता आर्य ने कहा शीतलहर चल रही है । ठंड में माता पिता बच्चों का ध्यान रखे ।गर्म कपड़े पहना कर रखे ।सबको गोशाला में जाकर गौ माता की सेवा करनी चाहिए ।मैं बचपन से गौ सेवा करती हूं। हमारे बुजर्ग हमेशा हर विशेष अवसर पर परिवार के सदस्यों को गौ सेवा करने के लिए कहते थे। आज बच्चो को गर्म कपड़े, कंबल व
गाय को गुड़ चारा व फल खिला कर सेवा की ।हमे हमेशा अपने बुजुर्गों के दिखाए मार्ग मर चलना चाहिए ।आज की पीढ़ी बुजुर्गों को महत्व नही देती ।इसकी वजय से समाज मे नैतिक पतन हो रहा है । गौ सेवा ही ईशवरीय सेवा होती है ।इस मौके पर अंजु , मधु ,सुमन सिलौनी, निकिता ,अंचित ,त्रयमबक आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment