दिल्ली ।
देश की राजधानी दिल्ली में मालवीय नगर इलाके में पशु प्रेमी पूनम रानी बागड़ी लगातार बेजुबानों के हितों के लिए धर्मार्थ कार्य कर रही है । पीटीएस कॉलोनी मालवीय नगर में कई स्ट्रीट डॉग्स को स्टरलाइजेशन के लिए दिल्ली नगर निगम के साथ मिलकर भिजवाए हैं । पहले पशु प्रेमी पूनम रानी बागड़ी ने डीसीपी 7 बटालियन के यहां इस संबंध में पत्र दिया था । जब नगर निगम के कर्मचारी बेजुबानों को अपनी गाड़ी में ले गए । सुरक्षा और देखरेख पर मौके पर पुलिसकर्मी तैनात था । पीटीएस कॉलोनी में एक डाग्स को किसी के बहकावे में आकर एक लडके द्वारा कही पर छिपा दिया गया की क्योंकि वह नहीं चाहता कि उसका स्टरलाइजेशन हो, उसको लेने के लिए दोबारा नगर निगम कर्मचारी आते लेकिन गाड़ी खाली ले जानी पडी। जबकि लोगो को स्टरलाइजेशन के प्रति जागरूक होना चाहिए । खबर यह भी आ रही है कि पीटीएस कॉलोनी में कुछ पशु से नफ़रत करने वाले लोगों द्वारा स्ट्रीट डॉग्स के मारने के लिए अपने घरों के सामने ईंटों के टुकड़े जमा कर रखे हैं । सूचना यह भी आई है कि इन स्ट्रीट डॉग्स के खिलाफ भौंकने की झूठी शिकायत भी हुई है । शिकायत भी ऐसी कि शिकायत करने वाला व्यक्ति पीटीएस कॉलोनी में मौके पर मौजूद ही नहीं था बल्कि दिल्ली से बाहर छुट्टी पर अपने घर पर था और उसको दिल्ली से कुत्ते की भौकने की आवाज कैसे सुनाई दी । उसकी शिकायत की है ।
बेजुबानों के प्रति लोगों की घृणा कम हो । इसलिए पुलिस विभाग के कुछ पुलिसकर्मी भी इनको कुछ न कुछ खाने को देने लगे हैं ।


0 comments:
Post a Comment