अंबाला ।
हरियाणा के अंबाला कैंट राम बाग रोड गौशाला का एक गंभीर मामला सामने आया है जहां पर एक बीमार गाय माता को कव्यो द्वारा नौचाने की दर्दनाक खबर सामने आई है । जिसको हिन्दू धर्म में माता की तरह पूजा जाता हैं उसकी भयानक दुर्दशा इस गौशाला में देखने को मिली है। पहले भी इस गौशाला के सेक्रेटरी वर्मा के बारे में कई बार लापरवाही और बदसलूकी की खबरें सामने आई है । हाल ही दिनांक 15 जनवरी 23 को अंबाला कैन्ट की अनाज मंडी में एक गाय को नाले से एक संस्था द्वारा निकाली गई थी जिसको स्थानीय लोगों के सहयोग से 16 जनवरी को राम बाग रोड गौशाला अंबाला कैन्ट मे भेज दिया था । गौशाला वालों ने इसको कचरे की तरह फेंककर रखा । इसका पता लगने पर स्थानीय पशु प्रेमी रीतिका पूरी ने इस बीमार गाय की देखभाल व उपचार खुद गौशाला में जाकर करवाया है । रीतिका पूरी बिना किसी लालच के इसी गौशाला में कुछ बीमार गाय व बछड़ों की देखभाल व उपचार करवा रही है ।
पशु प्रेमी रीतिका पूरी ने बताया कि यह गाय बिल्कुल ठीक होकर खड़ी थी लेकिन 17 जनवरी 23 को जब मै गौशाला में उपचार व देखभाल करने गई तो देखा कि इस गौ माता को कव्वो ने बुरी तरह नोच रखा है । जब इसके बारे में पूछा कि गाय माता की इतनी खराब दुर्दशा कैसे हुई तो गौशाला सेकेट्ररी वर्मा द्वारा मुझे जबरदस्ती धक्का मुक्की कर बाहर निकालकर फोन छीन लिया था इस दौरान मैंने हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी प्रभारी को इसकी सूचना दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई बल्कि मुझे ही चौंकी प्रभारी ने काल पर ही डांटते हुए कहा कि पहले मेडिकल करा लो जब कार्यवाही करुंगा ।
पशु प्रेमी रीतिका पूरी का कहना है कि आज भी बेटियां सुरक्षित नहीं है ।
वास्तव में वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस गाय को कितनी बुरी तरह से कव्वो द्वारा नोचा गया है । कैसे उसका खून बह रहा है। पता नहीं कब तक यहां के जिम्मेदार लोग खामोश रहेंगे ।

0 comments:
Post a Comment