रीवा में बीडीसी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 17 अंतर्गत कोनी गड़ेहरा देवघर के किसानों को अति ओलावृष्टि के कारण हुई अरहर व अन्य फसलों में भारी नुकसान हुआ है उसके संबंध में सांसद जनार्दन मिश्रा व विधायक युवराज दिव्यराज सिहं से पत्र के माध्यम से अवगत कराया तथा आग्रह किया गया कि उन सभी किसान को राहत धनराशि दिलाये जाने की मांग की है । ताकि किसानों को सरकार की ओर से कुछ राहत मिल सके ।
भारी ओलावृष्टि से आहत किसानों को मुआवजा धनराशि के संबंध में पत्र
रीवा ( देवेंद्र यादव द्वारा न्यूज़ )

0 comments:
Post a Comment