उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के बरनावा में मदरसा तालीमुल कुरान मदरसे में 26 जनवरी का प्रोग्राम संचालक हाफिज साकिब ने किया मदरसे के बच्चों वह बच्चियों ने देश भक्ति गीत वह तराने पेश करके मुल्क से मोहब्बत व वतन पर जान देने वाले को विराजे अकीदत पेश किया । अनुशासन में रहकर सड़कों पर खुशी का जुलूस तिरंगा झंडे के साथ निकाला गया ।
निजाम के फराइज मौलाना मोमिन इमाम मरकज ने बड़ी खूबसूरती के साथ अंजाम दिया इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसे के मोतविन हाजी शाहिद, मौलाना गुलाम मुरसलीन आदि काफी संख्या में इकराम व फिरोज ग्राम प्रधान बरनावा ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के आयोजन की शोभा बढ़ाई ।





0 comments:
Post a Comment