
चित्रकूट ( देवेंद्र यादव द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट )
उत्तर प्रदेश के जनपद चित्रकूट में समाजसेवी शिव शंकर तिवारी लगातार जनहित के कार्य कर रहे हैं । ये लगातार बढ़ती ठंड से बचाव के लिए लोग अपने स्तर पर उपाय करते नजर आए। बाजार में आजकल देखा जा रहा है कि दुकानदार अलाव का सहारा लेकर आग पर हाथ ताप रहे हैं एवं दफ्तरों में हीटर पर हाथ तापे जा रहे हैं, कहीं गर्म हवा देने वाले ब्लोअर चलते नजर आए। इस शीत लहर को देखते हुए नमोराघवाय सेवा समिति द्वारा चित्रकूटधाम के परिक्रमा परिसर पर बैठे दिव्यांग जनों की सेवा करने का शौभाग्य प्राप्त हुआ ऐसे पुनीत कार्य के लिए पूज्य गुरुदेव भगवान जगत् गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज जी के चरणों की कृपा बनी रहे ।

0 comments:
Post a Comment