रीवा ( देवेंद्र कुमार यादव द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट )
गत दिवस नहर विभाग के द्वारा कोनी पंचायत के बुचगढ़ा के पास नहर निर्माण के कारण आम रास्ता पूर्ण रूप से बन्द हो गया था जनपद सदस्य मनीषा शिवशंकर तिवारी के आग्रह पर सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिहं मौका स्थल देखने पहुंचे जहां विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए जब तक रास्ते कि व्यवस्था न हो जाए तब तक कार्य बन्द रहेगा ।
इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि शिवशंकर तिवारी क्षेत्र की विभिन्न समस्या पर भी अवगत कराया इस बीच विधायक प्रतिनिधि भुपेन्द्र सिंह मुरारी व ग्राम पंचायत सरपंच रमगढ़वा बीडी सिंह, मण्डल मीडिया प्रभारी अशोक मुखिया, सरपंच केदार साहू पिछड़ा वर्ग जिला कार्य समिति सदस्य रमाकांत यादव, सहित ग्रमीण मौजूद रहे

0 comments:
Post a Comment