
( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ।
संगाराम बुध विहार अंबेडकर रोड (लोनी रोड ) पर हमारी ज्वाइंटस एससी/एसटी टीचर्स फ्रंट DoE NCT of दिल्ली तथा संपूर्ण शिक्षक समाज द्वारा ओपी आनंद, डॉक्टर वीर सिंह एवं तेज प्रकाश के डीडीई जोन प्रमोटेड होने पर उनका स्वागत सम्मान गुलदस्ते देकर एवं शॉल उढाकर, फूल मालाओं की बौछारों एवं तालियों की गड़गड़ाहट और खुशी के माहौल में संपन्न हुआ । एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भंडारी, विजेंद्र कुमार, वर्तमान अध्यक्ष केपी सिंह, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश, मनोज कुमार गौतम, उपप्रधानाचार्य निशांत, उपप्रधानाचार्य अमर सिंह, उपप्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश, उपप्रधानाचार्य जय करण सिंह, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, शिव कुमार, पदम सिंह, शशि नागर मैडम और बेग राम आदि अन्य गणमान्यों ने स्वागत समारोह में भाग लिया ।
डीडीई (जोन) बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी गई तथा अपने बेहतरीन एवं अमूल्य विचारों को रखा। इस मौके पर सभी प्रमोटेड अधिकारियों ने अत्यंत खुशी जाहिर करके सभी का मार्गदर्शन किया और हमेशा समाज का साथ देने का वचन दिया। ज्वाइंटस एससी/एसटी टीचर फ्रंट एवं शिक्षक समाज हमेशा आभारी रहेगा।

0 comments:
Post a Comment