
अनियंत्रित ट्रेक्टर की ट्राली पलटने से हुआ हादसा
पटियाली/ कासगंज - राहुल तिवारी ।
यूपी के कासगंज में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जहां अनियंत्रित ट्रेक्टर की ट्राली पलट जाने से एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं।
बतादें जनपद तहसील पटियाली के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम तरसी मोड़ पर श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं। घटनाक्रम के अनुसार वृहस्पतिवार समय करीब 5 बजे पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम टीका नगला से भागवत कथा समापन के बाद कलश विसर्जन के लिए सभी श्रद्धालुजन ट्रैक्टर में सवार होकर कादरगंज गंगा घाट गए हुए थे, विसर्जन कार्यक्रम के बाद वापसी आते समय पर ग्राम तरसी मोड़ के पर अचानक ट्रैक्टर की ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 14 लोग घायल हुए हैं सभी घायल ग्राम नगला टीका के रहने वाले हैं। घायलों को पटियाली सीएचसी भेजा गया। जिसमे चार लोग रैफर हुए हैं। घटना की जानकारी के बाद नायब तहसीलदार मुकेश कुमार, थाना सिकंदरपुर वैश्य इंस्पेक्टर विनोद कुमार और पटियाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंजूर अली ने घायलों को उपचार कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने चार घायलों को रैफर किया है। बाकी घायलों को सीएचसी पर ही उपचार दिया जा रहा है।

0 comments:
Post a Comment