कहा जाता है कि ‘नर सेवा, नारायण सेवा’ जिसका अर्थ है मानव सेवा ही भगवान की सेवा है जिससे सभी सहमत है लकिन इसके अलावा हमारे समाज का एक और दुखद चेहरा भी हम सभी के सामने है और वो चेहरा है कि आज लाखों बुजुर्ग जो अपनों के होते हुए भी वृद्ध आश्रम में अपनी बची हुई जिन्दगी को जीने के लिए मजबूर हैं। वहीं कुछ लोग इन आश्रमों में अपनी सेवा भी दे रहे हैं और उन बुजुर्गों के पास जाकर उनको अपनेपन का अहसास कराते हैं जिसके फलस्वरुप इन बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान देखी जा सकती है। इसी को देखते हुए शूरवीर फाउंडेशन ने 1 फरवरी 2023 को निहाल विहार स्थित स्वर्ग वृद्धाश्रम में एक मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जिसमें वहां मौजूद सभी बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच अनुभवी डॉक्टरों द्वारा की गई जिसमें बी.पी., शुगर, कान आदि की जांच की गई। इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से बुजुर्गों को फल आदि भी वितरित किए गए।
इस दौरान शूरवीर फाउंडेान की अध्यक्षा पूर्णिमा पाण्डेय ने कहा कि आज की स्थिति बहुत ही दयनीय है जिसमें आज के अधिकतर बुजुर्ग अपने बच्चों के होते हुए भी वृद्धाश्रमों में अपना जीवन बसर करने को मजबूर हैं यह समाज के लिए बहुत ही दुखद है। आज हमने इस आश्रम में मेडिकल कैम्प आश्रम का आयोजन किया जिससे कि हम अपनी ओर से इन बुजुर्गों के लिए जितना हो सके सेवा करने का प्रयास कर सकें। इसी प्रकार हम भविष्य में भी इस प्रकार के कैम्प का आयोजन करते रहेंगे।
साथ ही संस्था के एक्टिव मेंबर एवं ग्लोबल कामधेनू फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिनव पाठक ने बताया कि संस्था समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन लगातार करती रहती है चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो या स्वास्थय एवं रोजगार का क्षेत्र हो। संस्था के एक्टिव मेम्बर सुनील भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था हर क्षेत्र में जितना हो सकता है अपनी ओर से समाज को बेहतर सेवा प्रदान करने का प्रयास करती है एवं भविष्य में भी हम ऐसे कार्य करते रहेंगे।
इसके अलावा सुशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उपस्थित डॉ. राहुल कुमार पाठक एवं विजय कुमार झा ने बताया कि आज बुजुर्गों की सेवा कर के मन को अत्यंत प्रसन्नता मिली और हमारी कोशिश आगे भी यही रहेगी कि हम समय-समय पर यहां आकर अपने एक छोटे से प्रयास से इन बुजुर्गों के लिये कुछ बेहतर कर सकें। वहीं इस कार्यक्रम में सहयोगी संस्थाओं में ग्लोबल कामधेनू फाउंडेशन एवं सुशक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट रहीं।
0 comments:
Post a Comment