राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बाली विधानसभा प्रत्याशी बाबुलाल चौधरी ने रालोपा सुप्रीमों एवं नागौर सांसद आदरणीय हनुमानजी बेनीवाल साहब एवं खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल से उनके नागौर आवास पर मुलाकात कर बाली विधानसभा क्षेत्र के जनहित के मुद्दों पर चर्चा की। काफी दिनों से क्षेत्र की समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाया गया था लेकिन उचित कार्यवाही नही करने पर सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल को अवगत करवाया गया। उनके द्वारा जल्द ही कार्य करवाने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही हनुमानजी बेनीवाल साहब के आगामी 17 फरवरी के बाली विधानसभा के दौरे की रूपरेखा तैयार की गई। बेनीवाल साहब 17 फरवरी को बाली विधानसभा के दौरे पर रहकर सादड़ी जाटों की डोरण में श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। बाबुलाल चौधरी के साथ पाली जिला अध्यक्ष माधाराम जी चौधरी, बाली ब्लॉक अध्यक्ष चिमन सीरवी, बाली मीडिया प्रभारी रमेश चौधरी सहित आरएलपी टीम बाली के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
बाली के जनहित के मुद्दो को लेकर रालोपा सुप्रीमों से बाबुलाल जी चौधरी ने की मुलाकात
पाली ( कालुलाल गर्ग )


0 comments:
Post a Comment