रीवा ( देवेंद्र यादव द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट )
डभौरा रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव के लिए डभौरा निवासी समाजसेवी शंकरलाल केसरवानी आज सतना के सांसद गणेश सिंह से मिले और उन्हें इस समस्या से अवगत कराया साथ ही डभौरा की जनता की तरफ से ज्ञापन भी सौंपा सांसद महोदय द्वारा शंकरलाल को आश्वासन दिया गया कि आपकी बात को मैं दिल्ली तक पहुंचाकर आपकी मांगों को रेल मंत्री के सामने रखूंगा और इस समस्या का समाधान करने की कोशिश करूंगा इस दौरान शंकरलाल के साथ डभौरा के अजय बाजपेयी भी साथ रहे आपको बता दें कि सतना प्रयागराज रेल मार्ग के बीच स्थित डभौरा रेलवे स्टेशन में कोरोना काल के पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस,कामायनी एक्सप्रेस,क्षिप्रा, गोरखपुर से लोकमान्य तिलक काशी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें रुकती थी परंतु कोरोना काल के बाद से डभौरा रेलवे स्टेशन में ये ट्रेनें रुकना बंद हो गई इन्हीं ट्रेनों के पुनः डभौरा स्टेशन पर ठहराव हेतु शंकरलाल पिछले 3 वर्षों से लगातार प्रयासरत हैं कई बार कई जनप्रतिनिधियों के साथ आवेदन और सोशल मीडिया के माध्यम से कई पोस्ट कर रेलवे को सूचनाएं दी आपको बता दें कि शंकरलाल के द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में धीरे-धीरे डभौरा और आसपास के लोगों का समर्थन भी मिलने लगा है लगता है कि अब इस समस्या का समाधान हो सकता है अगर इस समस्या का समाधान हो गया तो डभौरा रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों डभौरा के व्यापारियों,छात्रों के साथ-साथ दिल्ली मुंबई अन्य बड़े शहरों में यात्रा करने वाले क्षेत्र के लोगों की बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment