पटियाली/ कासगंज ( राहुल तिवारी )
पटियाली क्षेत्र के एस.डी.एस.एकेडमी इण्टर कालेज गंजडुंडवारा रोड अलीपुर दादर पटियाली में बडे ही धूमधाम तरीके से मनाया गया फाउंडेशन डे।
आपको बता दे इस विधालय की स्थापना सन 2016 में हुई थी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित रामरूप चतुर्वेदी ने की। कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत से सभी गणमान्य का स्वागत किया गया । विद्यालय प्रबंधक जंग बहादुर चतुर्वेदी ने पटियाली के सभी विधालय प्रबंधकों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया ।
विद्यालय में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।कार्यक्रम करने बाले सभी छात्रों को मुख्यातिथि द्वारा सील्ड से सम्मानित किया गया तथा सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर प्राधानाचार्य मुनव्वर खान,गोविंद चतुर्वेदी,हरिओम सिंह,जलज कुमार,सतेन्द्र सक्सेना,आकाक्षी ,सरिता दीक्षित,अंशुल तिवारी,खुशबू ,निशा,गोल्डी निर्दोष कुमार,गौरव प्रकाश द्विवेदी सहित समस्त अध्यापक परिवार उपस्थित रहा।
0 comments:
Post a Comment