अयोध्या ।
पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर महिला संगठन मिली सब से बात किया उन्होंने अपने उद्बोधन में संगठन को मजबूत करने एवं हर विधानसभा, हर ब्लॉक हर बूथ पर महिला संगठन को अधिक से अधिक मजबूती प्रदान करने एवं उनको आगे बढ़ाने की बात करते हुए कहा कि हम इस देश की आधी आबादी है और अगर महिला बहने मजबूत रहेंगी तो 2024 में हम इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे जिस तरह से सरकार महंगाई दर महंगाई बढ़ा रही है किचन महंगा कर दिया है बच्चों की किताब कापी महंगी हो गई है हर एक चीज महंगी है जिससे महिलाएं सफर कर रही हैं ऐसे में हम महिलाओं को अब कमर कसनी होगी और 2024 में सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना होगा जिससे आने वाला समय में महंगाई बेरोजगारी असुरक्षा आदि पर नियंत्रण लगाए जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि हमारी महिला बहने बहुत ही मजबूत है और अगर वह कुछ ठान लेती हैं वह काम करने की जज्बा रखते हैं इसलिए हम अपनी बहनों से संगठन को और अधिक धार देने एवं मजबूती प्रदान करने के लिए आवाहन करते हैं जिससे वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का काम कर सके । श्रीमती रिबू श्रीवास्तव जी ने कहां की समाजवादी पार्टी ने ही महिलाओं को सबसे ज्यादा सम्मान दिया है , चाहे पंचायतों में महिलाओं का आरक्षण हो चाहे नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी हो चाहे समाजवादी पेंशन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मामला हो । उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश देश को प्रधानमंत्री देता है। लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा चुनाव है। भाजपा देश के बड़े विपक्षी नेताओं के खिलाफ तमाम तरह की साजिश और षडयंत्र कर ईडी और सीबीआई का प्रयोग कर लोकसभा चुनाव 2024 को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।
भाजपा मंहगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को दबाने के लिए जबरन विपक्षी नेताओं को फर्जी केस में फंसाती है। भाजपा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। भाजपा के इन हथकंड़ो से संघर्षशील नेता और कार्यकर्ता डरने वाले नही उत्तर प्रदेश में सिर्फ 4 प्रतिशत बेरोजगारी दर बताई जा रही है जो सरासर गलत है। इसका मतलब क्या 90 प्रतिशत बेरोजगारों को रोजगार मिल गया है? गैस सिलेण्डर, दूध, आटा, दाल सब महंगा हो गया है। महंगाई से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। भाजपा के पास महंगाई कम करने का कोई भी जवाब नहीं है।
किसान छला गया है। उसको न तो एमएसपी मिली नहीं उसकी आय दुगनी हुई। गन्ना किसान को बकाया भुगतान भी नहीं मिला। नौजवान का भविष्य अंधेरे में हैं। शिक्षामित्र आज भी परेशान और बेहाल हैं। गरीब की रोजी-रोटी पर आफत है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। अपराधी बेखौफ हैं। खाकी की साख में गिरावट है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस उद्योगपति को बढ़ाया था और दुनिया में नम्बर 2 पर पहुंचा दिया था, वह 20 लाख करोड़ रूपये के घाटे में चला गया है। एलआईसी और एसबीआई जैसी सरकारी संस्थाओं का पैसा डूब गया। केन्द्र सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?
रीबू श्रीवास्तव जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। हमने प्रदेश सरकार से कई बार कहा कि टॉप 10 या टॉप हंड्रेड माफियाओं की सूची जारी करें लेकिन भाजपा सरकार सूची जारी क्यों नहीं कर रही है? वही श्रीमती सरोज यादव ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में फेल है पूरी तरह से फेल है न नौजवानों को रोजगार दे पाई महिलाओं को सुरक्षा न महंगाई को नियंत्रित नहीं कर पा रही है जनता परेशान है त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूर्व मंत्री मा.पवन पांडेय जी ,जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मिशम, उपाध्यक्ष नागेश्वरनाथ नाथ कोरी, महिला महानगर महिला सभा महासचिव अपर्णा जसवाल उपाध्यक्ष सविता मल्होत्रा,डॉक्टर निषाद अख्तर रीता राही पूनम यादव कंचन जैसवाल निशा खान, मुस्कान सावलानी, शारदा यादव, लीलावती यादव बबीता श्रीवास्तव अनीता जसवाल पुष्पा जयसवाल नीलम कोरी शिव कुमारी ,सुनीता श्रीवास्तव, अस्था कुशवाहा, महा जिला महासचिव बख्तियार खान, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, उषा गुप्ता, पूजा, प्रताप जयसवाल,मनोज जयसवाल, नसरीन बानो, नीलम श्रीवास्तव ,सुशीला श्रीवास्तव, ननकन यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment