समर्थ की प्रेसिडेंट दीप्ति सलूजा और उनके मेंबर दर्पण स्पेशल स्कूल में आकर स्पेशल बच्चों उनके शिक्षक और माता पिता के साथ रंगो के इस पावन त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाया गया।
होली के त्यौहार पर फूलों की होली खेली गई और हर किसी के जीवन में अलग-अलग रंगों को भरने का प्रयास किया गया।
बच्चों ने खूब जमकर डांस किया होली खेली और समर्थ एनजीओ द्वारा लाए गए खीर का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर दर्पण की मैनेजर काजल खोसला और शिक्षक किरण कुमारी, नरेंद्र कौर, अरनीत कौर, सीमी, शोभा, प्रभजोत सिंह, अनमोल सिंह उपस्थित रहे।
समाज से आग्रह करते हैं कि हम और आप भी मिलकर इन बच्चों के जीवन में इसी तरह खुशियों के रंग भरते रहे।
0 comments:
Post a Comment