लुधियाना ( काजल खोसला )
पंजाब के लुधियाना में 21 मार्च को हर वर्ष डाउन सिंड्रोम दिवस मनाया जाता है । दर्पण संस्था ने इस बार बच्चों के साथ यह दिवस सेलिब्रेट किया जिसमें बच्चों ने केक कांटे और डांस भी किया । डाउन सिंड्रोम एक बीमारी नहीं बल्कि एक अवस्था है जिसमें बच्चों का मानसिक विकास कम हो जाता है । ऐसे बच्चों की बोलने और समझने की शक्ति में भी कमी आती है । दर्पण संस्था ने समाज को जागरूकता हेतु अनुरोध किया कि ऐसे बच्चों को भी उतना ही महत्व देना चाहिए जितना कि बाकी बच्चों को हम देते हैं क्योंकि यह बच्चे भी किसी से कम नहीं है । इस कार्यक्रम में दर्पण संस्था की मैनेजर काजल खोसला,जनरल सेक्रेटरी निरंजन कुमार, शिक्षक परनीत कौर और बच्चे शामिल हुए ।
0 comments:
Post a Comment