राजस्थान के जनपद पाली के बाली नगरपालिका में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार बाबूलाल चौधरी ने नगरपालिका चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी पर रिश्वत के गंभीर आरोप लगाते हुए माननीय मुख्यमंत्री के नाम बाली उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बाली के टाउन हॉल के पास बनी दुकानें लीज पर चल रही थी, न्यायालय द्वारा इन दुकानों पर स्टे होने के बावजूद भी लाखों रुपए की रिश्वत लेकर पट्टे जारी कर दिए। नगर पालिका बाली द्वारा विकास के नाम पर प्रत्येक वार्ड में 20 20 लाख रुपए के टेंडर निकाले गए, और 13% एबूव देकर समस्त टेंडर अपने चहेतों को दे दिए और बदले में प्रत्येक ठेकेदार से एक एक लाख रुपए बतौर रिश्वत वसूले गए, और यही नहीं बाकी कार्य पूर्ण होने पर प्रत्येक से 20% कमीशन अलग से वसूला गया। वर्तमान में नगर पालिका में 20 से 25 संविदा कर्मियों की नियुक्ति की गई मगर वर्तमान में सिर्फ 4 संविदा कर्मी कार्यरत है बाकी की फली हाजिरी भर कर उनका वेतन उठाया जा रहा है और बंदरबांट किया जा रहा है।
इसके अलावा और भी बहुत सारे आरोप है, जैसे आवासीय निर्माण स्वीकृति के बदले दुकान निर्माण की स्वीकृति, बिना टेंडर अपने चहेतों को बाली नदी में बबूल वृक्षों की कटाई देकर लाखों की रिश्वत लेना, नालों की सफाई के नाम पर 14 लाख के टेंडर निकाले गए मगर सफाई के नाम पर काम कुछ नहीं किया गया, नगर पालिका द्वारा 69 फर्जी पट्टे जारी किए गए। सरकारी खर्चे से चेयरमैन के घर पर हैंडपंप की खुदाई आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना नहीं देना इत्यादि की एसीबी द्वारा जांच हेतु माननीय मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी बाली को ज्ञापन सौंपा तथा बताया कि अगर जल्द से जल्द इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो आज से अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा।



0 comments:
Post a Comment