दिल्ली के अशोक नगर इलाके में दिनांक 20, दिन सोमवार को लक्ष्मीबाई कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली में विश्व गोरैयां दिवस मनाया गया इस मौके पर कल्चर प्रोग्राम एवं गौरैया बचाओ अभियान के तहत बच्चों को जागरूक किया गया । इस अवसर पर कविता, निबंध एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया और उत्कृष्ट बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रत्यूष वत्सला ने बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि आज समाज में हमें पशु पक्षियों पर दया करनी चाहिए क्योंकि इनसे घृणा करने वाले लोग कम नहीं है जिनकी क्रूरता करने की घटनाएं अलग-अलग क्षेत्रों से अक्सर देखने और सुनने में आती रहती है । इसलिए हमे क्रूरता करने वाले लोगों में जागरूक करने के लिए अपनी ओर से समझाने का भरसक प्रयास करना चाहिए ।
योगेंद्र कुमार मानद पशु कल्याण अधिकारी AWBI ने अपने वक्तव्य में कहा कि गोरैयां के लिए अपने ओर अपने परिवार के सदस्य के जन्मदिन पर कम से कम लकड़ी का घोंसला जरूर लगाना चाहिए ताकि गौरैयां की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ सके । क्योंकि आज के माहौल में अभी इनकी संख्या लगातार बहुत कम हो रही है जो चिंता का विषय है ।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रत्यूष वत्सला, रेखा वेरी, ललित और संजय महापात्रा को सम्मानित किया एवं वॉइस ऑफ नेचर सोसाइटी के पदाधिकारी अमन, व्यास कुमार, इंद्र सोनी AWBI, उदयभान, अनिल चौधरी AWBI, राम निवास यादव, जय नाथ, पूनम रानी AWBI, वीरेंद्र कुमार, मंजू भारद्वाज, गौरव आनंद, विक्रम बागरी, बीके पांडेय AWBI, प्रिंसेस आदि ने भी जागरूकता का संदेश दिया ।
0 comments:
Post a Comment